राष्ट्रीय लोक अदालत में माप एवं तौल वादों के अधिक से अधिक निष्पादन को ले बैठक – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश के आलोक में दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की सफलता हेतु बुधवार दिनांक 19.10.2022 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में माप तौल विभाग नवादा के सहायक नियंत्रक के साथ बैठक किया गया।
बैठक में उपस्थित सहायक नियंत्रक, माप एवं तौल, नवादा को निर्देश दिया गया कि अपने यहाॅ लंबित माप तौल से संबंधित सुलहनीय योग्य वादों को कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि लोक अदालत के माध्यम से वादों का सुलह के आधार पर निष्पादन कर जरूरतमंदों को निःशुल्क सबल न्याय प्रदान कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं लोेक अदालत के महत्व को यथार्थ में बदला जा सके।
अधोहस्ताक्षरी के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि विभिन्न न्यायालयों में लंबित माप एवं तौल से संबंधित वादों तथा नये दर्ज वादों को जल्द से जल्द चिहिन्त कर नोटिस निर्गत करें एवं निर्गत नोटिसों का शत्-प्रतिशत तामिला पर ध्यान दे एवं अधिक से अधिक पक्षकारों के उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सार्थक प्रयास करें, ताकि दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में माप एवं तौल से संबंधित लंबित सुलहनीय योग्य अपराधिक वादों का अधिक से अधिक निष्पादन हो सके।
मौके पर सहायक नियंत्रक, माप एवं तौल विभाग, नवादा-प्रभाकर भारती, लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित थे