AdministrationBlogState

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व ऋण पुनरीक्षण समिति की बैठक – नवादा |

किसान, स्वरोजगार योजना से जुड़े लाभार्थियों और छोटे उद्यमियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराएंः-डीएम

नवादा :  समाहरणालय सभागार में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय ऋण पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस दौरान जिले में चल रहे ऋण वितरण, बैंकों की प्रगति, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन तथा ऋण लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की । ऋण वितरण अन्तर्गत डीएम ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे किसानों, स्वरोजगार योजना से जुड़े लाभार्थियों और छोटे उद्यमियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराएं। सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपातः- बैंकों को अपने क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा । एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) की समीक्षा के क्रम में बैंकों को एनपीए में कमी लाने और बकायेदारों से वसूली प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया। कृषि ऋण को प्राथमिकता देने और किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।


डीएम श्री प्रकाश ने सभी बैंकों और विभागों को निर्देश दिया कि वे ऋण संबंधी प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाएं, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक के अंत में डीएम ने सभी उपस्थित अधिकारियों तथा बैंक प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा जताई कि वे निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे और जिले के विकास में योगदान देंगे।
मौके पर डीडीसी प्रियंका रानी, गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रभारी बैंकिंग शाखा, एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक, जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग, आरसेटी के प्रतिनिधि तथा आरबीआई के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button