
रवीन्द्र नाथ भैया |
14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को ले तैयारियॉ जोर-शर से की जा रही है। उक्त अदालत में सुलह योग्य मुकदमों को अधिक से अधिक निपटारा किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। सुलह योग्य वादों के पक्षकारों को सूचना निर्गत की गई है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम ने शुक्रवार को जिले के थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया।
सचिव के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षों के द्वारा प्रस्तुत किया गया तामिला प्रतिवेदन पर समीक्षा किया गया। वहीं अब तक नोटिस का तामिला नही करने वाले थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई।
बैठक में सचिव ने कहा कि पक्षकारों को ससमय सूचना मिलने पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसलिए निर्गत नोटिसों के तामिला पर विशेष ध्यान देने की अवश्यकता है। ताकि पक्षकार आयोजित होने लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर कर सकें।
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह एवं अमित कुमार पाण्डेय भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेष नारायण सेवक पांडेय के निर्देश पर सचिव ने बैठक का आयोजन किया। इसके पूर्व अदालत को सफलता हेतु न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ताअगण, बैंक का सक्षम पदाधिकारी, वन विभाग, श्रम विभाग के साथ भी बैठक कर चुके हैं।