
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चटकरी स्थित शारदा अभ्रक माइंस पर अवैध खनन के दौरान जबरदस्त विस्फोट में एक मजदूर जख्मी हो गया ।जख्मी को चिंताजनक हालत में झारखंड के कोडरमा अस्पताल में भर्ती कराया गया । स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत उन्हें चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया ।
बताया जाता है कि विनोद यादव की हालत गंभीर है। दोनों हाथ व पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
बता दें कि पूरी तरह नक्सली इलाका होने के कारण पुलिस को भी भनक नहीं लगती है और यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अभ्रक खनन की जाती है। कुछ दिनों से इस इलाका में पुलिस की दबिश के कारण अवैध रूप से अभ्रक खदान बंद हो गया था। लेकिन फिर से एकबार बड़े पैमाने पर यहां पर खनन अवैध रूप से चालू हो गया है।
आलम यह है कि इस इलाका में बड़े बड़े पैमाने पर अवैध रूप से खनन किया जाता है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है।
घना जंगल होने के कारण पुलिस के आवागमन की आहट जैसे ही अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों को मिलती है। सीधा वह अपना सारा सामान लेकर घने जंगल में छिप जाते हैं।
इस बावत डीएफओ राजीव रंजन ने बताया कि अभी हमें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी प्राप्त होने पर विशेष जानकारी दी जाएगी।