
रवीन्द्र नाथ भैया |
क्यूल-गया रेलखंड पर नवादा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ लोगों का मानना है कि ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है।
सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पौरा गांव निवासी उमेश सिंह के रूप में की गयी है। मृतक के पुत्र अनीश कुमार ने बताया कि मेरे पिता शादी समारोह में स्टेशन रोड के एक होटल में आए थे। रात्रि 9 बजे तक वे हमलोगों के साथ थे। ऐसा लग रहा है कि किसी ने मेरे पिता की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है।
पुलिस ने रात्रि 9 बजे के बाद शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। गर्दन धड़ से अलग था। उस समय 9:00 बजे के आसपास एक पैसेंजर ट्रेन नवादा से क्यूल की ओर गई थी। ऐसे में मामला हत्या और आत्महत्या के बीच फंस गया है।
फिलहाल लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।