
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बालकिशुन बीघा गांव में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भोला यादव पशु चरा रहे थे अचानक बारिश होने लगा जिसके बाद ताड़ के पेड़ के समीप पानी से बचने के लिए खड़ा हो गए। अचानक वज्रपात से इनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाय।
परिजन रंजीत कुमार ने बताया कि तेज बारिश व बादल गरज रहा था। उसी दौरान 45 वर्षीय भोला यादव बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सभी परिवार घर में थे
अचानक गांव के लोगों ने बताया कि भोला यादव खेत में गिरे हैं आनन-फानन में सभी लोग मौके पर पहुंचकर भोला यादव को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया . बताया गया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भोला यादव की मौत हो गई ।
मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील किया जाता है कि आकाशीय बिजली की वक्त लोग किसी पेड़ के नीचे नहीं खड़ा हो. लेकिन इस जागरूकता अभियान के बावजूद लोगों में जागरूकता की काफी कमी है।
आलम यह है कि इस तरह की घटना अक्सर जिले में देखने को मिलती है जब भी आकाशीय बिजली से किसी की मौत होती है, तो कारण पेड़ के नीचे छुपने का ही होता है।