खनन विभाग के अधिकारी पर बालू माफियाओं ने किया हमला – नवादा |
2 गाड़ी क्षतिग्रस्त 3 पुलिसकर्मी घायल

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां में बालू माफियाओं का हौसला बुलंद है। गुरुवार को खनन विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ बालू माफिया पर कब्जा जमाने के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारी व उनकी टीम पर जोरदार हमला कर दिया। जिसमें 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। खनन विभाग के दो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
बताया जाता है कि जैसे ही खनन विभाग के अधिकारी गांव में छापामारी करने पहुंचे अचानक बालू माफियाओं के द्वारा खनन विभाग के अधिकारी पर हमला कर दिया। जिससे बाल बाल बचे खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार को माफियाओं ने खदेड़ दिया। जहां पर वह अपनी जान बचाकर भागे वहीं उनके साथ रहे तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों पुलिसकर्मी को अस्पताल में इलाज कराया गया।
थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर माफियाओं को खदेड़ा गया। और वहां पर मौजूद दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। पुलिस पर हमला हुआ गाड़ी का तोड़फोड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं।
खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है।
बता दें माफियाओं के द्वारा पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की गई है.