BaandaCrimeLife StyleStateUttar-pradesh

मुख्यमंत्री के आदेशो को नही मानते खनन माफिया – बाँदा |

अवैध-खनन से नदियों और जीव-जंतुओं का अस्तित्व खतरे में है"

शहज़ाद अहमद |

उत्तर प्रदेश : बाँदा मे मुख्यमंत्री के आदेशो को नहीं मानते खनन माफिया, योगी जी के आदेशों को दरकिनार कर हैवी पोकलैंड मशीनो से रात-दिन अवैध खनन किया जा रहा है । खनिज और जिला प्रशासन की मिलीभगत से मरौली-3, खप्टिहा 100/1, अमलोर-8, भवानीपुरवा व अछरौड खदानें एनजीटी नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं । हैवी मशीनों से खनन कर खनन माफिया नदियों का नक्शा बदलने में लगे है और जिम्मेदार आंख में पट्टी बांधे बैठे है । वही खदान संचालक अपने आप को योगी जी का खास बताकर धरल्ले से अवैध-खनन कर लाल सोने की लूट में लगे हैं ।

जनपद में अवैध खनन और ओवरलोड का हमेशा से ही बोलबाला रहा है । जनपद की मरौली-3, खप्टिहा 100/1, अमलोर-8, भवानीपुरवा और अछरौड खदानो में योगी जी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए हैवी पोकलैंड मशीनो से खनन किया जा रहा है । यहां रात-दिन खनन का कार्य किया जाता है, मछलियों और जीव-जंतुओं का अस्तित्व खतरे में है । नदी की जलधारा रोककर खनन किया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है । भवानीपुरवा खदान जो की ट्रैक्टर खदान नाम।आए मशहूर है, इस खदान में एक रॉयल्टी से एक ट्रक तीन बार चक्कर लगाता है, जो कि प्रशासन की मिलिभगतबका नतीजा है ।

कुदरत की देन नदियों का नक्शा बदलने में खनन माफिया कोई कसर नही छोड़ रहे है । हालांकि समय- २ पर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति भी करते है पर इसके बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं । इन खदानो से सरकार को हर साल लाखों का चूना लगाया जाता और राजस्व में भी कमी देखने को मिलती है । जिले के राजा डीएम भी अवैध खनन में अंकुश लगाने में असफल नजर आते दिखाई दे रहे है । अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन नदियों का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा । जब अधिकारियों से इस बाबत पूछा जाता है तो वो कन्नी काटते नजर आते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button