
संतोष कुमार ।
ब्लड बैंक,अल्ट्रासाउंड,भवन की मरम्मत,एवं रखरखाव एंबुलेंस सहित सभी समस्याओ को शीघ्र दूर करने किया जाऐगा। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति संरक्षण विभाग के मंत्री लेसी सिंह ने निरीक्षण के दौरान पत्रकार को बताया ।उन्होंने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची थी जहाँ उन्होंने साफ सफाई महिला वार्ड प्रसव कक्ष ,ओटी कक्ष अस्पताल परिसर में जलजमाव प्रवेश द्वार भवन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया साथ ही उपस्थित प्रभारी व प्रबंधक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने कहा स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रशासन से मिलकर सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की समस्या को निपटने के लिए में हर संभव प्रयास करूंगी।प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आर्यन एवं प्रबंधक विकल कुमार को कई दिशा निर्देश दिए साथ ही डॉक्टर की उपस्थिति एवं साफ-सफाई एवं रोगियों को मिलने वाले भोजन आदि जानकारी के बाद विशेष चर्चा किया।उन्होंने कहा पूर्व में यहां ऑपरेशन नहीं किया जा रहा था लेकिन अभी फिलहाल डॉक्टरों के आने से सीजर ऑपरेशन का कार्य किया जा रहा है जिसमें अल्ट्रासाउंड ब्लड बैंक एंबुलेंस भवन की मरम्मत रखरखाव संबंधित चर्चा की गई जिसका जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर समस्याओं का हल किया जाएगा। मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार प्रभारी उपाध्यक्ष राज डॉक्टर अभिषेक कुमार प्रबंधक बिकल कुमार एफ आर यू शिल्पी पांडे जीएनएम राजकुमार पूजा कुमारी रामेश्वरी प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।