BiharPoliticalState

मंत्री लेसी सिंह ने कचरा प्रबंधन इकाई (डब्लू पी यू ) का किया शिलान्यास – पूर्णिया ।

संतोष कुमार ।

सात निश्चय -2 योजनान्तर्गत स्वच्छ गाँव – समृद्ध गाँव बनाने पंचायत को कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत धमदाहा प्रखंड के रंगपुरा दक्षिण पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई (WPU) का शिलान्यास बिहार सरकार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरगामी सोच का परिणाम है सात निश्चय 2 योजना अंतर्गत शहर के तरह गाँव में भी कचरे का निपटारा हो सके जिसके तहत कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण कराया जा रहा है। गाँव में अनावश्यक कचरा बिखरा नहीं रहे। स्वच्छ गाँव और निर्मल दिखेगा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वार्ड के सभी घरों से ठेलों और मोटर चलित रिक्शा के माध्यम से नीले एवं हरे रंग के कूड़ेदान में ठोस एवं तरल कचरे को अलग किया जायेगा जिसके बाद कचरा प्रबंधन इकाई (WPU) में लाकर जिस कचरे का कोई उपयोग नहीं होगा उसे वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किया जायेगा ।अलग किये गये कचरे को कबाड़ी वाले को बेचा जायेगा साथ ही गिले कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया की जायेगी। मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि कचरा प्रबंधन इकाई में ठोस कचरा जैसे प्लास्टिक,कागज, काँच, धातु का पुनः चक्रण कर पुनःउपयोग किया जायेगा,जिससे बनने वाली वस्तुओं का बार-बार उपयोग कर कचरे की मात्रा को कम किया जायेगा।उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा अपने घर के कचरे को इधर -उधर नहीं फ़ेकें घर में ही सुखा और गिला कचरा को अलग कर रखे स्वच्छता कर्मी आपके घर तक जायेंगे और आपके कचरें लेकर वापस आयेंगे । गाँव में गंदगी नहीं फैलेगी हमारा गाँव स्वच्छ और निर्मंल होगा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शहर के तरह गाँव को स्वच्छ रखने का सपना भी साकार होगा ।
मौके पर मुखिया मसिया देवी, नवल किशोर यादव, उप मुखिया महेन्द्र महलदार ,शम्भू जायसवाल,अमित चौधरी मुखिया,सफी अहमद, प्रवीण कुमार यादव,अमजद अली, सदानन्द साह, विन्देश्वरी साह, राजेंद्र मंडल उर्फ़ मन्टू, सुशिल मंडल, प्रमोद साह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button