
संतोष कुमार ।
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगींण विकास करना हमारी प्राथमिकता। विकास के दिशा में निरंतर सतत प्रयास कर रही हूँ ।उक्त बातें शनिवार को धमदाहा विधान सभा अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनान्तर्गत के० नगर प्रखंड के बैगना ग्राम से मंडल टोला जानेवाली पथ का शिलान्यास के मौके पर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहीं मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मैं आपका सेवक हूँ । आप लोगों का सेवा करना मेरा धर्म क्षेत्र का सर्वांगींण विकास करना मेरी प्राथमिकता है। श्रीमती सिंह ने कहा कि हम केवल वादे करने वाले नहीं बल्कि काम करने वाले लोग हैं विकास मेरी राजनीतिक आधार है । हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़कर गांव का विकास के इस दायित्व को बखूबी से निभाउँगी। यह मेरी जबावदेही है विकास के इस अभियान में आमजन का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर मुख्य रूप से हरिनन्द भगत प्रखंड अध्यक्ष उदय शुक्ला,संतोष मिश्रा,सुनील भगत, शिवकुमार सिंह,राजेंद्र मंडल,किशोर रजक, सुनील पासवान ज्योतिष साह, महेश्वर मंडल, गोपाल साह,उमाशंकर महतो, किशोर मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।