निर्दोष को हत्या के मामले में फंसाने पर गृह मंत्रालय ने दिया जांच का आदेश – नवादा |
हिसुआ थाने के सोनसा गांव से जुड़ा है मामला

रवीन्द्र नाथ भैया |
केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार ने हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव में निर्दोष युवक को हत्या मामले में फंसाने पर संज्ञान लिया है. गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा विभाग के अनुभाग अधिकारी ने इस मामले में बिहार सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है.
मामले में की गई कार्रवाई अधोहस्ताक्षरी व प्रार्थी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।
प्रार्थी सोनसा गांव के सतीश कुमार की पत्नी अंजली देवी के मुताबिक मुख्यालय के निर्देश के आलोक में एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए सदर एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया है .मामला सोनसा गांव के एक बारात में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत से जुड़ा है.
प्रार्थी का आरोप है कि कांड के सूचक ने इस मामले में उसके निर्दोष पति को आरोपित किया है. पुलिस भी इस मामले में आरोपित के पक्ष पर ध्यान नहीं देते हुए आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर दिया।
2016 में हुई थी बारात में घटना:-
घटना 01 दिसंबर 2016 की रात सोनसा गांव में घटी थी.हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भाई की गोली लगने से मौत हो गई थी. बारात झारखंड के धनबाद से आई थी.
मृतक सुरेश कुमार के भाई गणेश कुमार द्वारा इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.प्राथमिकी में सोनसा गांव के स्वर्गीय अर्जुन राम का बेटा सतीश कुमार एकमात्र आरोपित है. इस मामले में हिसुआ थाना कांड संख्या 257/16 दर्ज है. आरोप है कि गोली किसी और चलाई परंतु इस मामले में उसे फंसा दिया गया . कई बार अनुरोध के बाद भी पुलिस ने उसकी बातों पर संज्ञान नहीं लिया और उसकी और उस बिंदु पर जांच नहीं किया गया था।