आर्केस्ट्रा में कार्यरत नाबालिग लड़कियां कराई गई मुक्त–अध्यक्ष बाल कल्याण समिति – पश्चिम चंपारण |

रवि रंजन |
बेतिया। एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट बेतिया व रक्सौल द्वारा धुमनागर एक आर्केस्ट्रा संचालक पर छापा मारा गया। जिसमें तीन नाबालिग लड़कियों को संचालक के चुंगल से छुड़ाया गया। पाश्चिम चंपारण में आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ सयुंक्त अभियान चला
जिसमें एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट रक्सौल के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर मनोज शर्मा, मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डाइरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति बेतिया के चेयरपर्सन आदित्य कुमार, समिति सदस्य अजय कुमार, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली से अक्षय पांडेय, चाइल्ड लाइन बेतिया, महिला थाना पुलिस बेतिया, एएचटीयू पुलिस बेतिया तथा शिकारपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
ए.एच.टी.यू क्षेत्रक मुख्यालय के पास एक बंगाल की लड़की के पिता ने फोन कर मदद मांगते हुए कहा कि उनकी लड़की तीन चार दिन से घर नहीं आई है। उन्होंने कोतवाली थाना जलपाईगुड़ी में इसके लिए एफ.आई.आर भी दर्ज कराई है।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन व ए.एच.टी.यू. क्षेत्रक मुख्यालय ने इस पर कार्य करना शुरू किया तो वह नरकटियागंज में होने की सूचना प्राप्त हुई। जब लड़की के पिता को इसकी सूचना दी गयी तो वो खुशी से रो पड़े और कहा कि हम गरीब मजदूर हैं, हम तो उम्मीद ही छोड़ चुके थे कि हमारी बच्ची कभी वापस भी आयेगी, किंतु ए.एच.टी.यू रक्सौल व मिशन मुक्ति फाउंडेशन का धन्यवाद है कि इसको बहुत गंभीरता से लिया।
बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन आदित्य कुमार ने कहा कि इस जिला में मानव तस्करी व आर्केस्ट्रा में काम कराने वालो का नेटवर्क काम कर रहा है। कही न कही बालश्रम से नाबालिगों का जीवन नष्ट किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान टीम के द्वारा सहोदरा थाना क्षेत्र में भी रेस्क्यू हेतु धावा बोला गया। चेयरपर्सन का मानना है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर की गई कार्यवाही से मानव तस्करी में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वही इन सभी रेस्क्यू की गई बच्चियों को बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी के साथ माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ताकि उनके पुनर्वास के क्षेत्र में निर्णय लिया जा सके।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डाइरेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह तथा बाल कल्याण समिति सदस्य अजय कुमार ने कहा कि ये बहुत अच्छा रेस्क्यू ऑपरेशन रहा जहाँ नाबालिग बच्चियों को नया जीवन मिला है।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डाइरेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह, ए.एच.टी.यू क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल के सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन आदित्य कुमार, मा.त.रो.ई. पुलिस के राजीव कुमार, शिकारपुर थाना के प्रभारी अजय कुमार, महिला थाना बेतिया की उप-निरीक्षक महिला सुधा कुमारी, ए.एच.टी.यू क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल के मुख्य आरक्षी रामकुमार आरक्षी महिला नाजरीन बानो आरक्षी महिला कबिता वर्मा, आरक्षी चालक विकास, व दिलीप कुमार ,चाइल्ड लाइन बेतिया से विलियम अल्फ्रेड, रेखा देवी, सुनील मिश्रा, ज्ञानीजी, संतोष यादव
आदि लोग मौजूद रहे।