
संतोष कुमार |
ढाई माह पूर्व हुए लूट के घटना का मीरगंज पुलिस ने किया उद्भेदन | मामला धमदाहा प्रखंड अंतर्गत 11 अक्टूबर 2022 को मीरगंज थाना अंतर्गत राजघाट गरैल पंचायत स्थित उर्वरक व्यवसाय शिव कुमार झा को लुट के लिए आये अपराधी ने लूट के क्रम में विरोध करने पर उर्वरक व्यवसाय शिव कुमार झा को गोली मार कर धायल कर दिया था । घटना के स्क्रम का उद्भेदन धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता ने बताया कि तीन अपराधी राजघाट गणेश पंचायत के बैसाखी टोला एवं दूध अपराधी मधेपुरा जिला में का संलिप्तता पाई गई तीन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।