
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के धमौल बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दो भवनों को असामाजिक तत्वों ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया। अज्ञात लोगों ने जेसीबी की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है। सुबह ग्रामीणों ने ध्वस्त भवनों को देखा, तब इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर जिले के आला अधिकारियों को दी।
ग्रामीणों ने बताया कि रात के 10 बजे के बाद घटना को अंजाम दिया गया , जेसीबी की मदद से इसे ध्वस्त किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र की एक मुख्य बिल्डिंग के साथ ही दो नया एवं एक पुराना भवन उक्त स्थल पर निर्मित था, जिसमें से एक नया भवन एवं एक पुराना भवन को ध्वस्त किया गया । घटना को किसने और किसके इशारे पर अंजाम दिया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
आठ साल पूर्व बना था भवन:-
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमौल के मुख्य बिल्डिंग के अतिरिक्त अन्य दो भवन बनाया गया था। लगभग 8 वर्ष पूर्व इसका निर्माण किया गया था, जो पूर्णरूपेण नहीं बना था। दोनों भवनों में प्लास्टर एवं खिड़की-दरवाजा नहीं लगा था, इसके अतिरिक्त एक पुराना भवन भी था। एक नया एवं एक पुराना भवन को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया । इसकी खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा पकरीबरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा के अलावे सिविल सर्जन तथा जिला पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी।
सीएचसी प्रभारी ने कहा होगा एफआईआर:-
दो भवनों को ध्वस्त किए जाने की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने इसका जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों से सूचना मिली है, उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी तथा डीएम को दी गई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।