
नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इंदिरा चौक स्थित आर के प्लाई की दुकान में शुक्रवार की शाम नशे में धुत दो रंगदारों ने घुसकर रंगदारी की मांग करते हुए तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ करते हुए रंगदार दुकान मालिक को खोज रहे थे तथा गोली मारने की धमकी दे रहे थे. काउंटर पर बैठे स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए दोनों रंगदार पहले तो ₹100000 की रंगदारी मांग कर रहे थे, नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़ की. उनकी सारी हरकतें, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई .
मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी.
बताया जाता है कि दोनों रंगदार शराब के नशे में धुत थे और दोनों पटवा सराय गांव के निवासी थे. जैसे ही पुलिस के आने की भनक लगी, दोनों रंगदार दबे पांव वहां से खिसक गए.
घटना के बाद से व्यवसायी वर्ग में आक्रोश देखा जा रहा है। व्यवसायियों का कहना है कि शाम ढलते ही इस तरह रंगदारी की घटना से व्यवसाई वर्ग में दहशत का माहौल कायु गया है. कैसे बिजनेस कर पाएंगे ? रंगदारी के बढ़ते आतंक से लोग त्रस्त हैं .