
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज प्रखण्ड सीतारामपुर गांव समेत आस-पास के महादलित गाँवो में पेय जल के लिए पिछले अड़सठ दिनों से बिना जूता चप्पल पहने आंदोलन कर रहे समाजसेवी अरविन्द मिश्रा ने विधायक विभा देवी के आश्वासन पर आज फोलायुक्त पांवों में जूता पहन लिया और आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया ।
श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जारी शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत विधायक विभा देवी नारदीगंज प्रखंड के सीतारामपुर गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरण करने पहुंची थी । वहां ज्ञानदीप प्रज्वलित करने के बाद सैकड़ो बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण किया गया । वितरण समारोह में उपस्थित अरविन्द मिश्रा ने विधायक को क्षेत्र में भारी पेयजल संकट से अवगत कराया और अपने स्तर से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया । इस पर विधायक ने उनके साथ बिजयनगर पहुँच कर आश्वासन दिया कि हम आपके इस आंदोलन के साथ हैं और सरकार से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई कराने की कोशिश करुँगी । उन्होंने आग्रह किया कि जूता पहन कर भी आंदोलन की तीव्रता बनायी रखी जा सकती है ।
विधायक के इस आश्वासन पर अरविंद मिश्रा ने अपने पैर में 68 दिनों बाद जूता धारण किया और आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया ।
वितरण समारोह को संबोंधित करते हुए दिनेश कुमार अकेला , अवधेश कुमार , राजेन्द्र चौधरी , शशिभूषण शर्मा , संजय सिंह यादव , नंदकिशोर बाजपेयी और अनिल प्रसाद सिंह ने सितारामपुर जैसे महादलित गाँव में शिक्षा का अलख जगाने के लिए पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के चिंतन और विधायक विभा देवी के सहयोग की प्रसंशा की । वक्ताओं ने बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी पठन-पाठन में अभिरुचि पैदा करने का सन्देश दिया ।