BiharLife StylePoliticalState

विधायक व विधान पार्षद ने किया बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

विभा राज कंट्रक्शन एवं एकलव्य माइंस स्टोन प्रा. लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जारी शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत 9 जून को स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण समारोह का आयोजन जेहल प्रसाद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज , पथरा इंग्लिश के प्रांगण में किया गया उद्घाटन राजद विधायक विभा देवी , एमएलसी अशोक कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष निशा चौधरी , प्रखण्ड प्रमुख सरिता कुमारी , और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राजद विधायक और एमएलसी ने कहा कि बिहार सरकार सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चों के लिए सकारात्मक विचार नहीं रख रही है जिसके कारण अभी भी 60 से 70 प्रतिशत बच्चे शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित हैं ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट इस दिशा में सकारत्मक पहल किया है और चालू वित्तीय वर्ष में सदर प्रखण्ड के कम से कम 26 विद्यालयों में बेहतर सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया है । इसी निर्णय के तहत आज चिन्हित विद्यालयों में पाठ्य सामग्री वितरण के लिए समारोह आयोजित की गई है । उन्होंने कहा कि भविष्य में बच्चों को पोशाक जूता मोजा और टाई भी ट्रस्ट के द्वारा दी जायगी ।
शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित मोतनाजे गांव के सैकड़ों बच्चों के बीच राजद विधायक और एमएलसी ने पाठ्य सामग्री का वितरण किया । विदित हो कि यहां ट्रस्ट द्वारा नियुक्त दो शिक्षक सामुदायिक भवन में लगातार बच्चों को पढ़ा रहे हैं ।
इसी प्रकार कल 10 जून को ओढ़नपुर मध्यविद्यालय में समारोह पूर्वक बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री दी जायगी । कार्यक्रम का प्रारंभ ओढ़नपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू रंजन कुमार ने शिक्षा गीत के माध्यम से किया । अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा , अमित सरकार , नंदकिशोर बाजपेयी और अवधेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर किया ।
ट्रस्ट के इन अधिकारियों ने ट्रस्ट की गतिविधियों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में सभी 26 विद्यालयों में पाठ्य सामग्री वितरित कर दी जायगी ।
शशिभूषण शर्मा एवं अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा जारी शिक्षा अभियान सफलता के अंतिम चरण तक चलता रहेगा ।
पाठ्य सामग्री में स्कूल बैग , कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की सभी किताबें , कॉपियां , कलम , पेंसिल , स्लेट , स्ट्रुमेंट बॉक्स , नक्शा ,ग्लोब , गिनती चार्ट आदि एक स्पेशल किट के रूप में दिया जा रहा है । मौके पर जिला परिषद सदस्य वीणा देवी , सुरेन्द्र यादव , ब्रजेन्दर कुशवाहा , कुणाल कुमार , बाल्मीकि यादव , लालकेश्वर राय , दशरथ यादव , प्रवीण कुमार , कौशल कुमार , अश्लोक कुमार , पंकज कुमार , समेत सभी चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button