BiharPoliticalState

विधायक ने किया इंटर विद्यालय का निरीक्षण –  नवादा |

प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया आवश्यक निर्देश

रवीन्द्र नाथ भैया |
हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने शुक्रवार को इंटर विद्यालय अकबरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक के विद्यालय पहुंचते ही प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार घोष , लिपिक अनिल सिंह ने उनका स्वागत किया।
निरीक्षण के क्रम में विधायक ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देख उसकी मरम्मती करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार की सरकार शिक्षा में सबसे अधिक राशि खर्च कर रही हैं। ऐसे में विद्यालय में जो भी समस्या हो मुझे कहें मैं आपकी बातों को सरकार तक पहुंचाउंगी और उसे हर संभव पूर्ण करवाने का प्रयास करुंगी।
इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विधायक से एक बड़ा मीटिंग हाल और चापाकल लगवाने की मांग की। जिसपर विधायक ने जमीन का खाता प्लौट उपलब्ध करवाने को कहा जिससे आने वाले दिनों में बनवाया जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को कहा कि वह समय पर विद्यालय आयें और बच्चों को अच्छी शिक्षा देंं, विधायक ने विद्यालय आने वाले सड़क को देखा और उसकी जजर्रता पर असंतोष व्यक्त किया।
मौके पर लिपिक अनिल सिंह, शिक्षक सत्यप्रकाश, कुंदन पांडेय, कारु पांडेय, रात्रि प्रहरी महेंद्र चौहान समेत में अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button