विधायक ने 30 शैय्या वाले अस्पताल की आधार शिला रखी – नवादा |
7 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सीएचसी

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के लोगो को बेहतर एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सात करोड़ की लागत से 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिला रख पूजन शुक्रवार को विधायक अरुणा देवी ने पीएचसी परिसर में नारियल फोड़कर किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सौर मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा पश्चिमी के प्रखंड मंडल अध्यक्ष दिलीप रावत, जिला कार्यसमिति के शैलेंद्र शर्मा, कार्यानंद सिंह, भाजयुमो के जिला प्रवक्ता चंदन कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मंगल, अस्पताल की बीसीएम रेणुका कुमारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता तथा अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।
विधायक ने कहा कि वारिसलीगंज में रेफरल अस्पताल में भवन उपलब्ध है, लेकिन चिकित्सक की कमी के कारण सुचारू संचालन नहीं होता है। उन्होने कहा कि वारिसलीगंज पीएचसी में भवन की काफी कमी है, जिस कारण से प्रसव एक चिकित्सक के आवास में करवाना पड़ता है। फलतः विधानसभा कार्यकाल के दौरान उन्होंने अस्पताल में भवन बनवाने को लेकर मांग किया था। तब स्वास्थ्य विभाग ने सात करोड़ की लागत से पीएचसी परिसर में अत्याधुनिक तिमंजिला अस्पताल भवन का निर्माण शुरू किया गया है।
अस्पताल निर्माण का जिम्मा मोहन शर्मा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। कंपनी के ठेकेदार ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित अवधि 15 महीने में अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।
बता दें कि वारिसलीगंज क्षेत्र के दो लाख से अधिक की आवादी के स्वास्थ्य का जिम्मा वारिसलीगंज पीएचसी को है जहां भवन की भारी कमी थी।