BiharPoliticalState

एमएलए विभा व एमएलसी अशोक ने मुस्लिम टोले का दौरा कर बांटी ईद की खुशियां – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
नवादा राजद विधायक विभा देवी और एमएलसी अशोक यादव मंगलवार को ईद की मुबारकबाद देने मुस्लिम गांव, टोलों का दौरा किया। इस दाैरान कई स्थानों पर रूककर दावत-ए-ईद में शरीक हुए।
नगर के बड़ी दरगाह, भदौनी, फुलवारी शरीफ, पंजियार टोला, गोंदापुर, अंसार नगर के अलावा शाहपुर गांव भी पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दिया।
विधायक ने सभी मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को ईद की बधाइयां दी और देश में अमन-चैन, सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और सुख-समृद्धि की कामना की।
एमएलसी अशोक कुमार ने विश्वभर के मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि दीवाली की मिठाइयां और ईद की सेवईयां हमारी गंगा यमुनी तहजीव का हिस्सा है, जिसे कोई भी सल्तनत उखाड़ नहीं सकती।
उन्होंने इक़बाल के शेर का जिक्र करते हुए कहा –
हो मिरा काम ग़रीबों की हिमायत करना
दर्द-मंदों से ज़ईफ़ों से मोहब्बत करना
नेता द्वय ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ डॉ शरफराज अहमद , प्रिन्स तमन्ना , कल्लू कबाड़ी , जमाल राइन ,कैसर खान , शमीम अहमद , शेरअली खान ,अफजल खान , बुधन मियां समेत कई नेताओं , कार्यकर्ताओं के दावत कुबूल करते हुए एक साथ मिलकर सेवइयों का लुत्फ उठाये। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। काफिले में अनिल प्रसाद सिंह, नंदकिशोर बाजपेयी, कुंदन राय, लालकेश्वर राय, योगेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, शम्भु विश्वकर्मा समेत दर्जनों नेता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button