
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन बदमाशों ने 16 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। घटना बुधवार की बताई जाती है।
घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की माता के द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध कौआकोल थाना में नामजद प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है।
थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित बच्ची की माता ने कहा कि उनकी पुत्री जब शौच के लिए जा रही थी,तभी रास्ते में पड़ोस गांव जमुई जिला के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के हुड़रहिया गांव निवासी सुखदेव यादव के पुत्र सिंटू कुमार एवं रामरूप यादव के पुत्र बिनोद यादव तथा भलुआना गांव के प्रभु यादव के पुत्र लल्लू यादव ने जबरदस्ती उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया।
पीड़ित बच्ची द्वारा घर में सूचना देने के बाद कौआकोल थाना में तीनों बदमाशों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई।
गांव के लोगों का मानना है कि मनचलों का हौसला बुलंद हो गया है अगर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होगा तो आने वाले समय में गांव की बेटी भी सुरक्षित नहीं रहेगी.इन लोगों पर पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए।