दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार – नवादा |
कोलकाता से नवादा लौटा पति अब लगा रहा थाने का चक्कर

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में प्रेम प्रसंग में शादीशुदा दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
खबर के मुताबिक नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा गांव से एक शादीशुदा महिला जो कि दो बच्चे की मां बताई गई है वो प्रेमी के संग फरार हो गई। इस संबंध में पति द्वारा कौआकोल थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।आवेदन में बताया गया है कि उसकी पत्नी आठ वर्षीय पुत्र व 13 वर्षीया पुत्री को साथ में लेकर उसी गांव के अपने प्रेमी के संग फरार हो गई।
पति का कहना है कि वो कोलकता में रहकर मजदूरी करता था और अपने परिवार को खर्चा उठाता था। लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी घर से रुपये व जेवर-गहना लेकर प्रेमी के संग फरार हो गई।
पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।