दो बच्चों की मां को ससुराल वालों ने गला दबाकर मार डाला, मायके से रुपये नहीं लाने पर की गई हत्या – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के हिसुआ प्रखंड के दोना पंचायत की डिहुरी गांव में 35 वर्षीया गुड़िया देवी की हत्या को ससुराल वालों ने गला दबाकर कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद गुरुवार की सुबह परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर भाग गए।
ग्रामीणों ने मंझवे गांव मृतक के मायके वालों को सूचना दी। तब मृतका की मां चंदा देवी एवं पिता संजय चौधरी डिहुरी गांव पहुंचे। वहां बेटी का शव पड़ा था। घर में कोई नहीं मिला। इसके बाद मायके वालों ने हिसुआ थाना को सूचित किया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की मां चंदा देवी ने कहा कि बेटी गुड़िया देवी को पति-संजीत चौधरी, सास-मोरमा देवी, ननद-सरिता देवी,ननद रेखा देवी,रिवन देवी, देवर अमित चौधरी सभी परिवार मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया है।
उन्होंने बताया की गुड़िया की शादी पांच साल पहले हुई थी। बराबर मायके से पैसे की मांग का दबाव बनाया जाता था। उसके छोटे छोटे दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं।
घटना के बावत हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.