BiharCrimeState

8 बोतल विदेशी शराब के साथ मोटरसाइकल बरामद, तस्कर फरार – नालंदा |

रवि रंजन |

शराब बंदी कानून की आए दिन धज्जिया उड़ाई जा रही है बिहार मे शराब बंदी कानून लागू है जिसके तहत बिहार मे शराब पीना , बेचना , रखना अपराध है फिर भी बिहार मे शराब बेचा जा रहा है शराब पीने बाले लगातार पुलिस की गिरफ्त मे आ रहे है उसके बाबजूद शराब बंदी नहीं सफल हो रही है |

नालंदा ज़िला के राजगीर मे शराब तस्कर पुलिस को देख मोटर साइकल छोड़ भाग गया मोटर साइकल कि डिक्की मे शराब की बोतल भरा हुआ था | बताया जाता है कि राजगीर थाना के पंडितपुर मोहल्ला में राजगीर थाना पुलिस के द्वारा पुलिस की गस्ति वाहन को देख कर मोटरसाइकिल छोड़ कर शराब तस्कर भाग गए। मोटरसाइकिल का डिक्की खोलने पर होंडा मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR27B 6352 के डिक्की से 180 ml का Royalson Gold Whisky अरुणाचल प्रदेश निर्मित एवम अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए बना 08 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब तस्कर एवम मोटरसाइकिल के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button