सुश्री तान्या ने बीडीओ के पद पर दिया योगदान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में गुरुवार को नवपदस्थापित बीडीओ सुश्री तान्या ने पदभार ग्रहण किया। मौके पर राजस्व पदाधिकारी अर्चना कुमारी समेत अन्य मौजूद रहें। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर आपसी सहयोग से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की नसीहत दी। डीएम उदिता सिंह ने कार्यहित में बीडीओ नारदीगंज के रिक्त पद का प्रभार सुश्री तान्या को दी है। वे परिक्षय्यान ग्रामीण विकास पदाधिकारी हैं। पदभार ग्रहण कर निधार्रित कर्तव्यों को निर्वाहन करने की जिम्मेवारी दी गई है। प्रखंड कार्यालय में 25 वें बीडीओ के रूप में पदभार ग्रहण की है।
प्रखंड स्थापना के बाद सुश्री तान्या दूसरी महिला बीडीओ बनकर आई है। यहां उनकी पहली पोस्टिंग है। इसके पूर्व 7 जून 2011 में कुमारी अर्चना बीडीओ के पद पर पदभार ग्रहण की थी। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता में कही कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जनजन तक पहुंचाने का लक्ष्य है।पीएम आवास,स्वच्छता, मनरेगा योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ सभी को मिलें। सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आम लोगों का सहयोग के बदौलत ही विकास संभव है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। नारदीगंज प्रखंड आदर्श प्रखंड बनें, यह मेरी प्राथमिकता होगी।