अतिक्रमण के कारण बेघर हुए परिवारों को मुखिया ने उपलब्ध कराया कम्बल – नवादा |

जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया में अतिक्रमण के कारण बेघर किये गए 30 परिवारों के बीच रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव ने कम्बल उपलब्ध कराया. ठंड का मौसम आरंभ होने के साथ कम्बल उपलब्ध होने से लाभुकों में खुशी देखी जा रही है.
बता दें सभी 30 घरों को पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के बेघर किये जाने के कारण खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.
इसके पूर्व मुखिया संजय यादव ने सभी को रहने के लिये तिरपाल उपलब्ध कराया था.
आश्चर्य तो यह कि चुनाव के वक्त वोट की भीख मांगने वाले जन प्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है. इतना ही नहीं उंचे रसूख वालों के घरों को छूने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.
संजय ने बताया कि गरीबों की सेवा करना पहला कर्तव्य है. इसमें क्षेत्र से किसी प्रकार का कोई संबंध होना ही नहीं चाहिए. ऐसे में पिता के बताये रास्ते पर चलकर मैं गरीबों की सेवा कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा.