AdministrationBiharLife StyleState
प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने को लेकर नगर निगम ने दुकानदारों व आम नागरिकों से बसूला जुर्माना – भागलपुर |
20 किलो प्लास्टिक किया जप्त, चार हजार रुपये वसूला जुर्माना

भागलपुर, नगर निगम भागलपुर के द्वारा प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाई गई जिसमें शहर के कई दुकानदारों और राहगीरों से प्लास्टिक बैन प्रभारी ने जुर्माना वसूला वहीं नगर निगम भागलपुर के प्लास्टिक बैंड प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि सरकार के द्वारा प्लास्टिक पर पाबंदी है फिर भी लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे जिसको लेकर यह अभियान चलाया गया है आज के अभियान में 20 किलो प्लास्टिक को जप्त किया गया है और ₹4000 जुर्माना भी लोगों से वसूला गया है वहीं प्लास्टिक प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें घर से जब निकले तो जूट की थैली या कपड़े की थैली लेकर निकले।