BiharLife StyleState

जरूरतमंदों की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य – चेतन थिरानी एवं बसंत थिरानी – पटना 

रवि रंजन |
पटना, जरुरत मंदो की मदद करने से बढ़ के और कुछ भी पुण्य का काम नहीं है और जब ये काम बिना स्वार्थ के हो तो इससे बेहतर मानवता का कोई और उदाहरण हो भी नहीं सकता । कुछ ऐसा ही देखने को मिला पटना के हर एरिया में चेतन थिरानी एवं बसंत थिरानी पटना एवं अन्य मेंबर के द्वारा जरूरतमंदों के बीच में कंबल का वितरण किया गया । इतना ही नहीं इस मुहिम में बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाता है। जहां बालिकाओं के बीच में भी जूता मोजा , सेनेटरी नैपकिन , मफलर , व कॉपी पेन का वितरण श्याम की रसोई ( श्याम सेवा समिति ट्रस्ट) के द्वारा किया गया ।आपको बताते चलें की लगभग 500 से ज्यादा लोगों के बीच में कंबल का वितरण व करीब डेढ़ सौ से ज्यादा बालिकाओं के बीच में जुते-मोजे इत्यादि का वितरण किया गया साथ ही श्याम की रसोई के माध्यम’ से पिछले कई सालों से लोगों को खाना भी खिलाया जा रहा है श्याम की रसोई(श्याम सेवा समिति ट्रस्ट ) नामक एक संस्था है जो कि लगातार जनता की सेवा को लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है ,वही चेतन थिरानी एवं बसंत थिरानी की माने ” दूसरों को खुशी देना ही अपनी खुशी पाने का आधार है ” ऐसा उनका मानना है साथ ही उनके द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी जगह-जगह कराया जा रहा है और आगामी दिनों में भी उनके द्वारा कई जरूरतमंदों को लेकर योजनाएं चिन्हित है ओर इस प्रकार का सहयोग मिलता है तो देख कर खुशी होती है

आप भी आगे आऐ l इन जरुरतमंद लोगों की दुआऐ एवं “श्याम बाबा की कृपा” आपके पूरे परिवार एवं व्यापार पर बनी रहे।

हमारा एक ही सपना,
भूखा सोऐ न कोई अपना

आज की सेवा : श्री बसंत थिरानी ,चेतन थिरानी,आनंद त्रिवेदी, धीरेन्द्र गुप्ता ,बजरंग अग्रवाल, रोहित थिरानी ,रश्मि बंसल,कविता अग्रवाल,विजय अग्रवाल,रोशन अग्रवाल ने दी !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button