AdministrationBiharLife StyleState

नाबार्ड बिहार क्षेत्रीय कार्यालय ,पटना द्वारा नाबार्ड हाट का आयोजन – पटना |

रवि रंजन |

नाबार्ड हाट 2022 का आयोजन  06.12.2022 TO 15.12.2022 तक किया जा रहा है |

नाबार्ड बिहार क्षेत्रीय कार्यालय ,पटना द्वारा प्रायोजित और अंबपाली हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प बहुराज्यीय सहकारी समिति लिम , पटना बिहार द्वारा आयोजित नाबार्ड हाट- 2022 “ ग्रामीण उद्यमियों ,समूह के कलाकारों को marketing platform देने की एक पहल है । बाज़ार अपनी गुणवत्ता और ग्रामीण क्षेत्रों के उद्यमियों ,समूह के कलाकारों द्वारा हाट मे स्वयं बिक्री तथा उचित दर पर उपलब्ध उत्पादो के कारण हाट काफी लोकप्रिय हो चला है।
नाबार्ड हाट- 2022 “ का विधिवत उदघाटन 6दिसम्बर2022 को , गांधी मैदान के खूबसूरत पंडाल में 150 से भी अधिक सजे हुये दुकानों के साथ शुभारंभ हुया जिसमें मुख्य अतिथि और उदघाटनकर्ता श्री संजीव दयाल क्षेत्रीय महाप्रबंधक,आरबीआई, शिव ओह्म दीक्षित CGM SBI ,एलएचओ श्री PC MEHRA ,General मैनेजर, श्रीकांत एम मेहरा मुख्य महाप्रबंधक केनरा बैंक डॉ सुनील कुमार ,मुख्य महाप्रबंधक , नाबार्ड ,बिहार क्षेत्रीय कार्यालय ,पटना , श्री सोहेल अहमद ,अध्यक्ष , उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, श्री एस पी झा ,सहायक महाप्रबंधक (एसएलबीसीपी) संयोजक पटना के करकमलों द्वारा आकर्षक हाट के प्रांगण मे किया गया ,दीप प्रज्वलित करके आज़ादी के अमृत महोत्सवके उपलक्ष्य आकाश में गुब्बारे उड़ाकर हुआ। इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार ,नाबार्ड ,बिहार क्षेत्रीय कार्यालय ,पटना के वरिष्ठ पदाधिकारीगण ,जिला विकास पदाधिकारी श्री अमित गौतम ,नीतू कुमारी एजीएम श्री सतपाल DGMनाबार्ड , श्रीमति अर्चना सिंह, प्रेसिडेंट,श्रीमति माला सिंह , डॉ जनार्दन ,किरण झा निदेशक अंबपाली, समिति के सदस्य गण कलाकार उपस्थित थे।

इस बाजार मे कुल 150 दुकाने लगाई गई है । कुटीर उद्योग ,हस्तशिल्प ,हस्तकरघा ,कृषि की उत्पाद की साथ इसके अतिरिक्त खान पान, ,समूहो द्वारा उत्पादित पापड़ ,सत्तू,लाल मिर्च का आचार, च्नौरी , बड़ी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं ।बिहार की लगभग हर जिले से भागीदारी है ॰ पूरे देश की ग्रामीण क्षेत्रों से उद्यमी भाग ले रहे ।
पर्यावरण और प्लास्टिक बैग के उपयोग न करने को भी इस बाज़ार में जागरूक करने की पहल है , इस के लिए कपड़े, जूट के थैला की दुकानें कलाकारों द्वारा उचित मूल्य पर उपलबद्ध हैं ।डॉ जनार्दन जी ने पर्यावरण पर ग्राहकों को जागरूक किया कि प्लास्टिक से कितना नुकसान पर्यावरण को हो रहा है ।
हाट में भाग ले रहे प्रतिभागियों को नि:शुल्क दुकानों के साथ अन्य सुविधाएं भी दी गई है, रहने और भोजन की सुविधा के साथ दैनिक भत्ता के साथ आने जाने और माल ढ़ोयाई भाड़ा आदि भी दिया जाएगा ।
यह दस दिनो तक 06.12.2022 TO 15.12.2022 तक चलेगा । इसमे प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक और श्री सतेयन्द्र कुमार संगीत ,श्री मनोरंजन झ सहित कई लोकप्रिय कलकार परिदीन शिरकत कारेंगे ।मनोरंजन की लिए बहुत ख्याल रखा गया है । नाबार्ड हाट में The Millennium स्कूल के छात्र आए जिनको डॉ सुनील कुमार CGM NABARB ने सम्मानित किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button