
बैंक के एटीएम कार्ड का कोलोन बनाकर और एटीएम कार्ड द्वारा ठगी करने बाले 3 साइबर ठगों को उपकरण के साथ नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया
रवि रंजन ।
बिहार शरीफ : पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में साईबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में की लहेरी थाना के पुलिस के द्वारा कुल 3 साईबर ठग अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। नालंदा पुलिस के द्वारा नवादा जिला के नारदीगंज पुलिस के सहयोग से इन साईबर ठगों को गिरफतार किया गया है तथा इनलोगों के पास से कुल 108 विभिन्न बैंकों वाले व्यक्तियों के एटीएम कार्ड, एटीएम क्लोन करने वाले मशीन सहित अन्य सामानों को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। गिरफतार अपराधियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है।
अभियुक्तों के गिरफतारी से लहेरी थाना कांड संख्या-672/22 एवं 60/23 के कांड का उद्यभेदन भी हुआ है तथा अभियुक्तों के पास से कांड संख्या-672/22 के वादी राज कुमार प्रसाद का स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल सेट को भी बरामद किया गया है, यह घटना दिनांक- 22.12.22 को सुबह लगभग 10.00 बजे अस्पताल मोड के एटीएम के समीप उस समय घटित हुयी थी जब वादी एसबीआई एटीएम से अपना रूपया निकालने गये थे एवं जब अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाले तो उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया, उसके बाद पीछे खड़े एक व्यक्ति के द्वारा अंदर में सटे हुये हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करने बोला गया तो वादी के द्वारा उस नम्बर पर कॉल किया गया तो उन्हें बताया गया कि आप अपना चार-पाँच बार पिन डालिये तब एटीएम फेंक देगा, तब उन्होने पिन डाला इसी कम में पीछे खडा व्यक्ति धोखे से उनका पिन देख लिया, काफी प्रयास के बाद एटीएम नहीं निकलने के बाद वादी वहाँ से चले गये तो थोडी देर के बाद उनके खाते से एक लाख पचास हजार रूपया का निकासी कर ली गयी, जिस संबंध में यह प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया
गया था।
गिरफतार अपराधियों से पूछताछ करने पर यह स्पष्ट हुआ है कि इनलोगों का अपराध तरीका यह है कि एटीएम मशीन में फैबीकॉल डाल देते है तथा एटीएम के अंदर गलत टॉल फ्री नम्बर साटकर कॉल करवाते है, तथा पिन इंटर करवाने के बहाने पिन की जानकारी प्राप्त कर लेते है एवं जब कोई एटीएम में अपना कार्ड छोडकर चला जाता है तो उस एटीएम कार्ड को पिलास या चुट्टी से निकालकर क्लोन मशीन के माध्यम से इसी एटीएम कार्ड का क्लोन एटीएम कार्ड तैयार कर अवैध रूप से विभिन्न माध्यम से पैसे की निकासी कर लेते है। गिरफतार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पाया गया है। पूर्व के साईबर ठगी के कांड में जेल भी जा चुके है। गिरफतार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है एवं गिरोह के अन्य सदस्यों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्तों में
1. गौरव कुमार उर्फ छोटू पिता स्व० अक्षय सिंह
2. सोनू कुमार पिता-राजेश सिंह
3. चंदन प्रसाद पिता-राजेश सिंह हैं ।
तीनो गावँ सादीपुर थाना – नारदीगंज जिला – नवादा का रहने वाला है ।
ज्ञात हो कि सोनू कुमार गिरिडीह बगोदर झारखण्ड थाने से एवं गौरव कुमार दो बार हिसुआ थाना नवादा ज़िला से जेल जा चुका है, अन्य अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है।
इसके पास से विभिन्न बैंकों का कुल-108 एटीएम कार्ड , 10 मोबाईल सेट , 6 एमआर , 1एटीएम क्लोन मशीन बरामद किया गया है ।
इस छापेमारी में
1. डॉ0 मो० शिब्ली नोमानी, अनु०पु०पदा०, सदर बिहारशरीफ, नालंदा।
2. सुबोध कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, लहेरी थाना ।
3. अन्य लहेरी थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी शामिल थे ।