AdministrationBiharLife StyleState
नरकटियागंज उर्दू प्राथमिक विद्यालय हुआ अपने मूल भवन में शिफ्ट – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज शहर के अति व्यस्ततम थाना रोड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय 2017 में पुरी तरह से जजर बदहाल हो गया था! बदहाली को देखते हुए अधिकारियों ने शिवगंज स्थित विद्यालय में शिफ्ट कर दिया था, जो विगत लगभग पांच वर्षो से संचालित हो रहा था! उर्दू विद्यालय के मरम्मती के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर विद्यालय को अपने मूल विद्यालय में शिफ्ट कर लिया गया! जहाँ अपने मूल विद्यालय में शिफ्ट होने के बाद शिक्षकों और छात्रों में हर्ष का माहौल देखा गया। वही प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलोफर यास्मीन ने कहा की अब अपने बच्चों को यहाँ पढ़ाने मे काफी सहूलियत होंगी!