नवादा क्रिकेट क्लब ने यंग स्टार क्रिकेट क्लब को 214 रनों से किया पराजित – नवादा |
शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी आदित्य आर्य को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के सिरदला प्रखंड अन्तर्गत लौंद हाई स्कूल के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में नवादा क्रिकेट क्लब का मुकाबला यंग स्टार क्रिकेट क्लब से हुआ।
नवादा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 303 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें आदित्य आर्य ने शानदार शतक 159 रन, अमन आर्यन 73 रन तथा अर्सलान ने 25 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए यंग स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज साहिल ने 5, जबकि मोहम्मद कैफ एवं गौरव ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब की पूरी टीम ताश की पत्तों की तरह बिखर गई और महज 70 में ओवर में 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यंग स्टार के कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके, यंगस्टर के अमन 18 रन, पीयूष 16 रन तथा जीतू ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया, लेकिन अपने टीम को इस बड़ी हार से बचा नहीं पाए। गेंदबाजी करते हुए नवादा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज बादल ने तीन, जबकि बकर और साहिल खान ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से अपने पहले मुकाबले में नवादा क्रिकेट क्लब ने यंग स्टार क्रिकेट क्लब को 214 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में शानदार 159 रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज आदित्य आर्य को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई।
मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष जसवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी का मनीष गोविंद, बब्लू कुमार तथा निशांत कुमार का सराहनिय योगदान रहा।