बिहार में जहरीली शराब कांड के बाद नवादा उत्पाद विभाग एक्शन में – नवादा |

नवादा : बिहार में जहरीली शराब कांड के बाद नवादा उत्पाद विभाग एक्शन में है। फिर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 4 धंधेबाज एवं 12 शराबी शामिल है। उत्पाद विभाग की कार्रवाई से शराब से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं उत्पाद इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। रात्रि में छापेमारी कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें चार शराब धंधेबाज भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शराब धंधेबालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी नियंत्र यह कार्रवाई जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर किसी भी गांव टोला में चोरी छिपे शराब बिकता है तो इसकी गुप्त सूचना उत्पाद पुलिस को दें, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।