
रवीन्द्र नाथ भैया ।
सरकार ने नवादा के डीएम और एसपी को बदल दिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी वर्तमान में वैशाली की डीएम उदिता सिंह को नवादा का नया डीएम बनाया गया है। वहीं आईपीएस अधिकारी गौरव मंगला नवादा के नया एसपी बनाये गये हैं। सरकार के स्तर से इसकी अधिसूचना शनिवार देर शाम 7 मई को जारी कर दी गई है।
नवादा के डीएम यशपाल मीणा को वैशाली का डीएम बनाकर भेजा गया है। नवादा एसपी डीएस सांवलाराम फिलहाल छुट्टी पर बताई गई हैं। उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा है।
जो जानकारी है उसके मुताबिक उदिता सिंह नवादा की चौथी महिला डीएम होंगी।
बता दें इसके पूर्व एन विजय लक्ष्मी, सफीना ए एन, एडी ठकरे नवादा की डीएम रह चुकी हैं।