International
न्यूरोपैथी जाँच ससमय जरूरी-डॉ0 उमेश कुमार – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया के स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित नारायणी सुपरस्पेशलिटी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के बैनर तले निःशुल्क न्यूरोपैथी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई मरीजों एवं उनके अभिभावकों का न्यूरोपैथी जाँच कर उचित परामर्श दिया गया।
पैर में जलन, झिंझिनपन, सुंनापन, कमजोरी अगर महसूस हो रहा है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से उचित सलाह लेनी चाहिए। उक्त बातें अस्पताल के हड्डी जोड़ रीढ़ एवं इस रोग विशेषज्ञ डॉ0 उमेश कुमार शिविर में मरीजों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कही।
न्यूरोपैथी होने का खतरा डायबिटीज वाले रोगियों में अधिक रहता है।ससमय चिकित्सक से उचित परामर्श जरूरी है।