
संतोष कुमार ।
पुर्णिया / धमदाहा : पूर्णिया जिला के उच्चत्तर माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय के रात्रि प्रहरियों ने किया बैठक पूर्णिया जिला के रंगभूमि मैदान स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में बैठक आयोजित किया गया बैठक में रात्रि प्रहरियों के मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिला में रात्रि प्रहरियों का विगत 18 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण इन लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि रात्रि प्रहरियों को दैनिक मजदूरी करने वाले या मानदेय पर कार्य करने वाले मजदूरों का स्थान एवं समय निर्धारित है, लेकिन रात्रि प्रहरियों का समय निर्धारित नहीं है। बावजूद इसके दैनिक मजदूरी नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा विगत 18 माह का मानदेय एवं दैनिक मजदूरी देने के लिए सरकार से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा शनिवार के दिन 16 घंटा एवं रविवार के दिन 24 घंटा ड्यूटी कार्य उच्चत्तर माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रा लिया जाता है। सरकार के द्वारा रात्रि प्रहरियों के साथ नाइंसाफी करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मानदेय की मांग की जाती है तो उनके द्वारा जिला के अधिकारियों से मांगने को कहा जाता है। रविवार को पूर्वाह्न पूर्णिया जिला से आये रात्रि प्रहरियों ने अपनी समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित किया।