
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर महिला समेत नौ वारंटियों को गिरफ्तार किया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि राजादेवर कालनी में की गयी छापामारी में महिला अभियुक्त आकाश देवी व झालन देवी के साथ ही अमिरक राजवंशी, अजय राजवंशी, हीरा राजवंशी, अखिलेश राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया.
इस क्रम में मस्तानगंज गांव में छापामारी कर देव शरण यादव व कैलाश यादव को गिरफ्तार कर लिया. सभी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय ने वारंट निर्गत कर रखा था. उनके घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही अनि मो सहरोज अख्तर व सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों के सहयोग से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया.