BiharLife StyleNationalPoliticalState

नीतीश कुमार देश के सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री : राजीव रंजन प्रसाद – पटना |

रवि रंजन |

जद(यू) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को देश का सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रीबताते हुए कहा कि नीतीश कुमार को खाली खजाना, बदहाल कानून व्यवस्था, जर्जर सड़कें, बिजली किल्लत, फटेहाल स्वास्थ्य, चरम पर उग्रवाद और औधोगिक मानचित्र पर बिहार शून्य मिला था।

उन्होंने कहा कि अपने कार्यशैली से नीतीश कुमार ने एक बीमार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अविश्वसनीय करिश्मा कर दिखाया है। जहां राज्य का योजनाकार 2005 से 2022 तक आठ गुना बढ़ा है, वहीं अंधकार से रोशनी का सफर संपन्न हुआ है। आज गांव एवं शहरों में बिजली 22 से 24 घंटे उपलब्ध है। गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे के मुहावरे को बदल कर उन्होंने राज्य में गुणवत्तापूर्ण सेतु, महासेतुओं, राजकीय उच्च पथ, शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछा दिया है।

राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि लाखों शिक्षकों की नियुक्ति, नए भवनों का निर्माण, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का निर्माण एवं शानदार कोविड प्रबंधन इसकी बानगी है। कानून व्यवस्था एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, प्रति लाख आबादी के आधार पर अनुसूचित जाति जाति, अल्पसंख्यक, महिला, बच्चों, एवं अन्य कमजोर तबको के खिलाफ अपराध की तालिका में बिहार 18वें से 29वें पायदान पर है, जबकि बिहार आबादी की दृष्टि से दूसरे नंबर पर है।

उन्होंने कहा कि पंचायती व्यवस्था में आरक्षण, अतिपिछड़ा एवं महादलित समूहों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सामाजिक गैरबराबरी के विरुद्ध उन्होंने बड़ा बदलाव लाने का कार्य किया है।
औधोगिक मानचित्र पर बिहार उभर रहा है। एथनॉल उत्पादन के लिए अनेक उद्योग लगाए जा रहे है। एसआइपीबी के समक्ष लगभग 40 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव आ गए है। वहीं बिहार को टेक्स्टायल हब बनाने की तैयारी है।

श्री प्रसाद ने कहा कि एक विजनरी लीडर के रूप में शराबबंदी जैसा कालजयी निर्णय लिया। साथ ही, अब सभी दलों को सहमत करा कर जाति आधारित गणना पर फैसला लेकर अपने दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व का पुनः परिचय पूरे राष्ट्र को करा दिया है।
——-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button