सिर्फ ककोलत ही नहीं, आसपास का् भी बदल जायेगा रंग-रूप – नवादा |
सैलानियों के लिए शुरू होंगी सुविधाएं

रवीन्द्र नाथ भैया |
नवादा में उत्तराखंड की मसूरी हिल स्टेशन के ‘कैम्पटी फॉल’ जैसा आनंद देने वाले ककोलत झरने के आसपास का रंग रूप अब बदलने जा रहा है। ककोलत झरने के आसपास इलाके में अब सैलानियों के लिए कई सुविधाएं शुरू की जाएंगी। इन सुविधाओं में कैफिटेरिया, एक्सेलरेटर जैसी सर्विस शामिल होंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा सैलानी झरने की सुंदरता देखना तो पसंद करेगें ही, साथ ही वहां आसपास सुविधाएं भी आरामदायक होंगी जिससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
बिहार सरकार इस साइट को परफेक्ट बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही है। अगले गर्मियों के सीजन तक यह सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए सरकार की ओर से 23 करोड़ रुपयों का बजट बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तैयार होने के बाद झरने के आसपास कैफिटेरिया, चेंजिंग रूम, वॉशरूम, पार्किंग की सुविधा मिलेंगी। साथ ही झरने तक पहुंचने वाला रोड भी चौड़ा कर दिया जाएगा। साथ ही एक्सेलरेटर की मदद से लोग आसानी से झरने तक पहुंच पाएंगे। पिछले महीने सीएम नीतीश कुमार ककोलत झरना देखने पहुंचे थे और जगह को पर्यटक अनुसार विकसित करने का निर्देश दिया था।
एसडीएम रजौली आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि विकास कार्यों का खाका तैयार कर लिया गया है और उस पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
एसडीएम आदित्य कुमार ने आगे कहा कि यह एक एकीकृत विकास योजना है जिसमें जिला प्रशासन, भवन निर्माण विभाग और वन विभाग जैसे कई विभाग अलग-अलग खंडों को संभालेंगे।
अधिकारियों कहना है कि इस झरने की वजह से लोकेशन सैलानियों को आकर्षित तो करती है। लेकिन कहीं न कहीं स्थानीय दबंगों की वजह से अभी पूरी तरह सैलानियों के लिए ये तैयार नहीं हो पाया है। इसलिए इस इलाके में कानून व्यवस्था का सुधार होना भी काफी जरूरी है। इसी को देखते हुए झरने के इलाके में करीब 10-12 होम गार्डों की तैनाती की गई है।