अब नोटिस तामिला के लिए ग्राम कचहरी को मिलेंगे चौकीदार – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के 182 ग्राम कचहरी को नोटिस तामिला के लिए अब चौकीदार की सुविधा मिलेगी। एसपी डॉ. गौरव मंगला ने सभी थानाध्यक्षों को सप्ताह में एक दिन ग्राम कचहरी में चौकीदार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
एसपी द्वारा जारी आदेश में थानाध्यक्षों को ग्राम कचहरी में निष्पादित होने वाले मामलों को स्टेशन डायरी में प्रविष्टि के बाद ग्राम कचहरी भेजे जाने का भी निर्देश दिया है,ताकि संबंधित ग्राम कचहरी में दिशा निर्देश के अनुरूप कार्रवाई की जा सके। परंतु इससे पूर्व ग्राम कचहरी से वैसे मामलों की सूची प्राप्त कर लेने का भी निर्देश है,जिससे संबंधित मामलों का ग्राम कचहरी में निष्पादन किये जाने का प्रावधान है। इस कार्य में शिथिलता बरतने पर एसपी ने थानाध्यक्षों को कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि इससे पूर्व जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष बिजय तिवारी ने एसपी से इस मामले में संज्ञान लेने व यथोचित कार्रवाई का अनुरोध किया था।
एसपी को भेजे आवेदन में कहा था कि जिला अंतर्गत सभी ग्राम कचहरी में वाद-विवाद का निपटारा करने में काफी कठिनाई हो रही है क्योंकि ग्राम कचहरी में नोटिस तामिला के लिए चौकीदार की आवश्यकता है, लेकिन यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इस संबंध में 25 मार्च को भेजे गये आवेदन का जिक्र करते हुआ कहा गया है कि समुचित कदम उठायी जाये और ग्राम कचहरी की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग किया जाए।