JharkhandLife StyleState
तम्बाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन – धनबाद |

रवि रंजन |
’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ के अवसर पर जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने दीप प्रज्जवलित कर शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया।
इसके बाद तम्बाकु से होने वाले दुष्प्रभावों एवं पर्यावरण के लिए तम्बाकू एक खतरा है के प्रति आम जनमानस में जागरुकता लाने हेतु सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गई।
समारोह में सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, डॉ सुधा सिंह, जिला नोडल पदाधिकारी, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, श्री गौतम कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री राहुल कुमार, जिला सलाहकार, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग एवं श्री शुभांकर मै़त्रा, सोशल वर्कर, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग उपस्थित थे।