
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के मंडल कारा में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के देखरेख में बड़े पैमाने पर जेल की तलाशी ली गई। सदर एसडीओ अचानक मंडल कारा पहुंच सभी वार्डों में बड़े पैमाने पर पुलिस के साथ एक-एक कर सभी बंदियों की तलाशी ली।
इस दौरान उन्होंने सारे वार्डों की तलाशी ली। लगभग 2 घंटा तक तलाशी अभियान जारी रहा। इस क्रम में जेल में किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया।
एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि सदर डीएसपी हेडक्वार्टर, डीएसपी सहित सभी पदाधिकारी के साथ मंडल कारा में बंदियों की तलाशी ली गई। हर वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया। लेकिन जेल में किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि काफी बेहतर सुविधा जेल में लोगों को मिल रहा है।
जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के द्वारा बंदियों के साथ अच्छा व्यवहार की जा रही है।जेल में कैदियों को बेहतर व्यवस्था सुविधा के मिल रहा है। जेल के अंदर तलाशी अभियान की गई लेकिन किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद हेडक्वार्टर डीएसपी सहित कई अधिकारी व पुलिस कर्मी छापामारी में उपस्थित थे।