
रवीन्द्र नाथ भैया |
मुख्य सचिव, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए पंचायतों में सरकार के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जाॅच की गयी।
जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्तर के अधिकारियों के द्वारा जिले के 48 पंचायतों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की एक-एक पंचायत आवंटित किया गया था। इसके तहत सभी संबंधित अधिकारी अपने निर्धारित पंचायतों में जाकर संबंधित योजनावार 15 विषयों पर जाॅचोपरान्त विहित प्रपत्र में संधारित करते हुए जाॅच प्रतिवेदन को आनलाईन के माध्यम से अपलोड किया गया। आगनबाड़ी केन्द्र, मनरेगा, पीडीएस, जल जीवन हरियाली, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आरटीपीएस काउन्टर एवं स्थानीय लोगों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया गया।
मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा के द्वारा नारदीगंज पंचायत, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता कौआकोल-मंझला, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता पकरीबरावां प्रखंड के पकरीबरावां उत्तरी, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर हिसुआ-चितरघट्टी, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली रोह-भट्टा पंचायत का जाॅच किया।
जाॅच दल के वरीय पदाधिकारी के रूप में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी 48 पंचायतों के योजनाओं के जाॅच का निरीक्षण और समन्वय किया।