BiharLife StyleState

43 पंचायतों में अधिकारियों ने की विभिन्न योजनाओं की जांच – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

मुख्य सचिव बिहार, पटना के निदेश के आलोक में जिले के अधिकारियों के द्वारा 43 पंचायतों में सरकार के द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का एक साथ जांच किया गया। जांच प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और संवेदनशील बनाने के लिए लगातार किया जा रहा है। इसमें जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड/अंचल स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा आवंटित पंचायतों में भिन्न-भिन्न योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया।
उदिता सिंह जिलाधिकारी ने प्रचंड गर्मी के बावजूद घंटों खड़े होकर सभी योजनाओं के संबंध में स्थानीय लोगों से फिडबैक प्राप्त किया.
सदर प्रखंड के कादिरगंज पंचायत स्थित दुलारपुर गाॅव वार्ड नम्बर 05 का औचक निरीक्षण किया। दुलारपुर गाॅव में स्थानीय लोगों को एकत्र कर उनकी समस्याओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया एवं विभिन्न योजनाओं से आये हुए समस्याओं को समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिय। स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की । तत्काल जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार को निर्देश दिया कि सभी लाभुकों का नाम पता आदि का विवरण नोट कर विधि सम्मत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
दुलारपुर गांव के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करायी कि आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन जहां हो रहा है वहां पर काफी गंदगी है। खाना कभी कभर बनता है, सामुदायिक भवन जीर्ण-शर्ण अवस्था में है। गांव में उपस्थित डीपीओ आईसीडीएस को तत्काल निर्देश दिया कि गंदगी में बच्चे कैसे बैठते हैं। आपके स्तर से अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। एक सप्ताह के अन्दर सभी समस्याओं का निवारण करना सुनिश्चित करें। आगे शिकायत आने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
जन वितरण प्रणाली के संबंध में भी स्थानीय लोगों से जिलाधिकारी ने फिडबैक प्राप्त किया। लोगों ने बताया कि 05 व्यक्तियों में से 04 व्यक्तियों को अनाज मिलता है। तत्काल जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय प्रभाकर को निर्देश दिया गया कि पीडीएस की दुकानों की जांच कर विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। हर घर नल का जल योजना की समीक्षा की गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल की आपूर्ति हो रही थी लेकिन इधर दो दिनों से बंद था जो कि आज से चालू हो गया है। स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया गया कि दुलारपुर गाॅव के सभी घरों तक पक्की नली गली बनाना सुनिश्चित करें।
मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि पानी सोख्ता का निर्माण कराये, जिससे भूमिगत जल के स्तर में बृद्धि हो सके।
दुलारपुर गांव के पास नीम के पेड़ के नीचे काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके पढ़ाई लिखाई के संबंध में भी फिडबैक प्राप्त किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत सारे बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों के अविभावकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। बच्चे पढ़-लिख जायेंगे तो देश और समाज की तरक्की में सहयोग करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो बच्चे स्कूल से बाहर हैं, उन्हें स्कूलों में नामांकण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि विशेष ड्राइव चलाकर लोगों का सर्वे करें के किन-किन लोगों को आवास की अभी भी आवश्यकता है।
उप विकास आयुक्त के द्वारा सदर के आंती पंचायत, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता रोह प्रखंड के मरूई पंचायत, श्री कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी काशीचक के बेलड़ पंचायत के साथ-साथ 43 पदाधिकारियों के द्वारा आवंटित पंचायतों की सभी योजनाओं की जांच करायी गयी।
जांच के समय मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री प्रदीप कुमार कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, श्री संजय कुमार चैधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुमारी रिता सिंहा डीपीओ आईसीडीएस, श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, स्थानीय मुखिया के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button