शांति समिति की बैठक से गायब रहे अधिकारी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर व थाली थाना परिसर में दुर्गा पूजा आरंभ होने के पूर्व बुलायी गयी शांति समिति की बैठक से अधिकारी गायब रहे. अधिकारियों के गायब रहने से शांति समिति के सदस्यों के बीच निराशा देखी जा रही है.
शनिवार को डीएम उचित सिंह व एसपी डा.गौरव मंगला ने संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्षों को दो दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक आयोजित कर सरकार के दिशा निर्देश की जानकारी देने का आदेश निर्गत किया था. निर्देश के आलोक में जिले के कई थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी थी. लेकिन बैठक से गोविन्दपुर के सीओ-बीडीओ का गायब रहना चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस प्रकार गोविन्दपुर के सीओ-बीडीओ ने ही डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा दी. ऐसे में शांति समिति के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह लगना शुरू हो गया है.