शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारियो ने निकाली फ्लैग मार्च – बांका |

अमरपुर नगर पंचायत चुनाव शांतिपुर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बांका एसडीएम डॉ प्रीती तथा बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगो से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील किया।फ्लैग मार्च प्रखंड मुख्यालय से निकलकर बंगाली टोला, थाना परिसर, गोला चौंक, बस स्टैण्ड, पुरानी चौक, मोदी टोला होते हुए डुमरामा पहुंची जहां अधिकारियो ने आम लोगों से चुनावी महालोकपर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील किया। मौके पर बांका एसडीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की सारी तैयारी पुरी कर ली गई है।
चुनाव में आम मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी या उनके समर्थकों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने कहा कि शुक्रवार की संध्या से चुनाव प्रचार समाप्त हो चुकी है। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर शहर के चप्पे -चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। साथ ही मतदान केन्द्रो पर महिला पुलिस समेत अन्य पुलिस बल तैनात रहेंगे। फ्लैग मार्च में बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार, सीओ वत्सांक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार राम, सहायक अवर निरीक्षक दीनानाथ राय, खुर्शीद आलम समेत काफी संख्या में पुलिस कर्मी मौजुद थे।