
रवीन्द्र नाथ भैया |
आमीर सुबहानी मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निदेश के आलोक में जिला में हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की नली गली, प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक होस्टल, स्वास्थ्य, ऑगनबाड़ी केन्द्र, विभिन्न प्रकार के पेंशन, पीडीएस, मनरेगा, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, राजस्व, म्यूटेशन, जमाबंदी आदि संबंधित विभागीय अधिकारियों ने जांच की ।
यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने काफी गर्मी के बावजूद उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के अब्दुल पंचायत में विद्यालय,आवासीय विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, एमडीएम, ऑगनबाड़ी केन्द्र, नल जल योजना, पीडीएस आदि की गहन जॉच किया ।
मध्य विद्यालय कदवारा का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया जिसमें एमडीएम पंजी, विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी, नामांकण पंजी आदि का ठीक से संधारण नहीं किया गया था। विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या मात्र 75 थी। विद्यालय के पोषक क्षेत्र में सभी बच्चों का नामांकण कराने का सख्त निर्देश दिया । विद्यालय में बेहतर साफ-सफाई का भी अभाव पाया गया। नये सत्र में किसी बच्चों का विद्यालय में नामांकण नहीं कराया गया है। प्रधानाध्यापक के कार्यकलाप पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर को 24 घंटे के अन्दर प्रधानाध्यापक रामरूप प्रसाद से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया । एमडीएम में मेनू के अनुसार खिचड़ी चोखा बच्चों के लिए बनाया जा रहा था। ऑगनबाड़ी केन्द्र की भी जिलाधिकारी के द्वारा जॉच की गयी जिसमें मात्र 22 बच्चे उपस्थित थे। उन्होंने नये बच्चों का नामांकण नहीं कराया गया था जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। सेविकाध सहायिका उपस्थित थीं। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से परिचय प्राप्त किया ।
ऑगनबाड़ी के पोषाहार में लड्डू बनाया गया था जिसको जिलाधिकारी ने स्वयं स्वाद की जॉच कियेमा जो उपयुक्त पाया गया। बच्चों का वजन अनुपातिक बृद्धि से मापने के संबंध में सेविका को कई आवश्यक निर्देश दिया । स्टॉक पंजी की भी जॉच किया गया। उन्होंने पुराने मेनू चार्ट को हटाकर नया मेनू चार्ट लगाने का सख्त निर्देश सेविका को दिया । सेविका से पूछा गया कि महिला पर्यवेक्षिका केन्द्र की जॉच करने आती है या नहीं, सेविका द्वारा बताया गया कि अभी मातृत्व अवकाश में है। कदवारा गॉव में हर घर नल जल योजना की जॉच की गयी। घरों में पानी पहुंच रहा था। चार घरों के बाहर नल जल का टाप नहीं था जिससे पानी बरबाद हो रहा था। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की जॉच की गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 690 लोगों का सूची में नाम है, जिसमें से मात्र 170 को उनके बैंक खाता में राशि स्थानांतरित की गयी है। उन्होंने संबंधित आवास सहायक पर कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया । भीषण गर्मी के बावजूद जिलाधिकारी के द्वारा 25 प्रधानमंत्री आवास योजना की जॉच की गयी। उन्होंने लाभुकों से पूछा कि कोई बिचौलिया आपसे आर्थिक दोहन तो नहीं किया है। इसका उत्तर उन्होंने नाकारात्मक दिया। स्थानीय लोगों से पेंशन, राशन, नल जल के साथ सरकार की अन्य लाभकारी योजना के बारे में फिडबैक प्राप्त किया।
जिलाधिकारी के द्वारा अम्बेदकर बालिका आवासीय विद्यालय और कस्तूरवा गॉधी बालिका आवासीय विद्यालय सिरदला का भी औचक निरीक्षण किया । कस्तूरवा गॉधी बालिका आवासीय विद्यालय का संचालन ठीक से किया जा रहा था। अम्बेदकर बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के समय उन्होंने निर्देश दिया कि बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चहारदिवारी को उॅचा कराना सुनिश्चित करें। स्कूल और होस्टल की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया । उन्होंने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल और होस्टल परिसर में अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने का निर्देश दिया । अंचलाधिकारी सिरदला गुलाम सरवर को निर्देश दिया गया कि सरकारी जमीन को चिन्हित करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन दें। मो0 जमाल मुस्तफा को कदवारा के दोनो पीडीएस केन्द्रों की जॉच करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज अमरेश कुमार के द्वारा डोहरा में नल जल योजना की औचक जॉच किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में भी फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति डोहरा का भी औचक निरीक्षण किया। काशीचक प्रखंड के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय बेल्हड़ एवं नली गली की जॉच श्री उज्जवल कुमार अपर समाहर्ता के द्वारा किया गया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी काशीचक रवि को कई आवश्यक निर्देश दिया । प्रखंड विकास पदाधिकारी नरहट के द्वारा पीडीएस दुकानों की जॉच की गयी। अंचलाधिकारी गोविन्दपुर वर्षा रानी ने नल जल योजना की जॉच की। उन्होंने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अकबरपुर ने बकसंडा नल जल, विद्यालय, आंगनबाड़ी नली गली आदि का जॉच किया।
उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। विडियो नरहट ने जल जीवन हरियाली के तहत मनरेगा के द्वारा निर्मित वभनौर में तालाब का निरीक्षण किया। पकरीबरावां प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय बरडीहा बलियारी का औचक निरीक्षण किया। अंचलाधिकारी कौआकोल अंजली कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र दरवा पंचायत का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उत्कृष्ठ आदर्श मध्य विद्यालय दरवा का भी औचक निरीक्षण किया। पठन-पाठन के संबंध में बच्चों से फिडबैक प्राप्त किया । अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर
रजौली, प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी आदि के द्वारा सरकार के द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जॉच किया गया।