AdministrationBiharLife StyleState

डीएम समेत अधिकारियों ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने अम्बेदकर पुस्तकालय, नवादा के प्रांगण में स्थित भारत रत्न डाॅ0 भीम राव अम्बेदकर जी के पुण्य तिथि के अवसर पर आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शत्-शत् नमन किया.
उन्होंने कहा कि अपनी जीवन काल के 65 वर्षाें में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, साहित्यिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
उन्होंने सामाजिक एवं धार्मिक योगदान, मानवाधिकार, छूआछूत, जाति-पाति, उॅच-नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए कई अभियान चलाया.वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत
गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे.
इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी के महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर माल्यार्पण कर नमन किया.
इस अवसर पर अनुसूचित जाति/जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, सचिव रामविलाश दास, पूर्व सचिव गोपी रविदाश, सन्युक्त सचिव बालमुकुंद कुमार, संतोश कुमार, अजित कुमार, कामेश्वर दास, बिजय दास, दिनेश महथा, उमेश कुमार, अविनाश कुमार रामबृक्ष राम, चंद्रिका मोची, सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर महथा, धर्मेंद्र चैधरी, मौजी राम आदि ने भी उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button