BiharEntertainmentLife StyleState

आश्रय चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ओल्ड एज होम ने 6ठा स्थापना मनाया – पटना ।

रवि रंजन ।

पटना, आश्रय चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आश्रय ओल्ड एज होम ने अपना 6ठा स्थापना दिवस समारोह साहित्यिक अंदाज में मनाया। साहित्यिक अंदाज इसलिए कि स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था। वृद्धाश्रम के स्थापना दिबस पर वरिष्ठ और वृद्ध कविता पाठ श्रोताओं को सुखद अहसास करा गया।
91 वर्षिय कवि श्याम बिहारी प्रभाकर ने कविता ने शहर सो रहा है, शहर जाग रहा है, ये क्या हो रहा है, शहर सड़क पर भाग रहा है… सुनकर श्रोता आनंदित तो हुए ही साथ ही भाव विह्वल भी हुए। साथ में सभी कवियों ने वृद्धावस्था पर आधारित कविताओं का पाठ भी किया।
युवा कवियित्री प्रीति सुमन सीतामढ़ी से थीं और अपनी कविता पाठ में भी उन्होंने सीतामढ़ी और सीता मइया का बखान किया। इस कविता पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया। इसी तरह कवि शिवचंद्र सिन्हा और जयप्रकाश पुजारी ने भी अपनी कविता का पाठ किया। कवि गोष्ठी का संचालन बांके बिहारी कर रहे थे।
कवि गोष्ठी के बाद आश्रय ओल्ड एज होम ने कुछ वैसे लोगों को सम्मानित भी किया, जिन्होंने किसी किसी रूप में संस्था की किया है। सम्मानित होने वालों में आनंद कुमार, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान, बिहार के चर्चित रंग निर्देशक मिथिलेश सिंह, सामाज सेविका-शिक्षिका और पर्यावरण लेडी के नाम से चर्चित डा. नम्रता आनंद, अंकिता सहाय, विजय रंजन, अशोक प्रियदर्शी, युगल किशोर सिन्हा, मुन्ना सिंह, प्रिंस राज, समाज सेविका और शिक्षका आशा पांडे, डॉली पांडे प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त खेसारी लाल यादव फाउंडेशन, वृद्ध केयर, इनरव्हील क्लब, मिशन सहयोग जैसी संस्थाओं को भी ओल्ड एज होम ने सम्मानित किया।


मौके पर भोजपुरी फिल्मस्टार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कहा कि संस्था को जब जरूरत होगी हम साथ खड़े मिलेंगे।
कार्यक्रम को आश्रय ओल्ड एज होम की सचिव बीना गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गांधी,ने भी संबोधित कियाष संचालन दीपक आनंद कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button